
नाम बदलकर दो बच्चों के पिता ने नाबालिग से बनाया संबंध, मामला दर्ज…
NEWSTODAYJ;गोमिया/ गोमिया थाना अंतर्गत साड़म के नावाबांध निवासी कमरुल अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र सरफराज अंसारी द्वारा नाबालिग को शादी के झांसा देकर व बहला फुसलाकर एक वर्ष से यौन शोषण करने की घटना सामने आई है।गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग पीड़िता के परिजनों सोमवार को गोमिया थाना पहुंचे और नामजद सरफराज के खिलाफ 50/20 दर्ज कराया
यह भी पढ़े।
नाबालिग के परिजनों ने आवेदन में कहा है कि नावाबांध निवासी उक्त युवक अपना नाम बदलकर पहले नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर लगातार जगह बदल बदल कर उसके साथ कई बार संबंध बनाया। जिसमें नाबालिग गर्भवती हो गई। मामले की जानकारी जब परिजनों को मिली तो पता चला कि उक्त युवक पूर्व शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैगोमिया थाना प्रभारी बिनय कुमार ने इस संबंध में बताया कि नामजद आरोपी सरफराज के खिलाफ भादवि की धारा 376 (3) एवं संशोधित पोस्को एक्ट 6/12 दर्ज किया गया है। अभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है धरपकड़ के लिए संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़िता का 164 का बयान व मेडिकल मंगलवार को कराया जाएगा।