नाबालिग ने वरीय आरक्षी अधीक्षक से लगायी न्याय की गुहार। युवक पर लगाया जबरन शारीरिक संबंध बनाने व परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप।
1 min read
धनबाद।
नाबालिग ने वरीय आरक्षी अधीक्षक से लगायी न्याय की गुहार। युवक पर लगाया जबरन शारीरिक संबंध बनाने व परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप।
धनबाद। धनबाद के सुदामडीह, रीभर साईड, चटाई धौड़ा के रहने वालेे किसोरी ने धनबाद के वरीय आरक्षी अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है कि थाना क्षेत्र के रीभर साईड, न्यू बासरी कालोनी एमक्यू-117 निवासी शिबु रजक, पिता-शक्ति रजक ने मेरे मो. सं.- 9798864076 में दिनांक 11 मई 2019 को शाम से ही फोन कर मुझे धमकी एवं मजबूर करने लगे जिसका सीम सं.- 8271378963, 9789206569 है तब मैं रात लगभग 11 बजे डर से घर से बाहर आई।
बाहर आते ही मेरा हाथ शिबू ने पकड़ कर सूर्य मंदिर झाड़ी की ओर जबरन ले जाने लगे। मैने मना किया तो शिबू ने कहा कि हल्ला मत कर, कुछ गुप्त बात बतानी है और मुझे शादी एवं पढ़ाई की लालच देकर झाड़ी की तरफ ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किया।
मैने जब इसका विरोध किया तो मुझे मारपीट करने तथा मेरे परिवार को जान से मरवा कर फेंक देने की धमकी देता रहा।
वहीं बताते चलें कि किसोरी ने वरीय आरक्षी अधीक्षक से लिखित आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग की है।