नाबालिग के शव को रख कर सड़क जाम हत्यारे को फाँसी दो के लगे नारे मौके पर पहुची पुलिस
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
(धनबाद)
नाबालिग के शव को रख कर सड़क जाम हत्यारे को फाँसी दो के लगे नारे मौके पर पहुची पुलिस……!
धनबाद:-/पिछले दिनो धनबाद के टिकीया पाड़ा मे कांग्रेस नेता आलम एवं और उसके भतीजा जिसु के द्वारा महिलाओ के साथ मार पिट एवं 14 वर्षिय हर्ष नामक नबालिग पर स्विफ्ट कार चढा दिया था जहाँ आज उसकी मौत हो गई।गुसाये मृतक के परिवार वाले ने बैंक मोड़ बीच सड़क पर शव को रख कर कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिए
और हत्यारे को फाँसी दो के जम कर नारे लगाए वही मौके पर धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार पहुचे और परिवार वालो को समझा बुझा कर उसके घर ले गए और करवाई करने का अस्वासन दिया हैं।
आप को बता दे टिकिया पाड़ा मे हर्ष के परिवार वालो ने आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग करने लगे वही परिवार की माने तो अभी तक धनबाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कि है।देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया आपको बात दे कि बच्चे की मरने की खबर से पूरे टिकिया पाड़ा इलाके में
मातम सा छा गया है हर्ष के मां और बहन का रो रो कर बुरा हाल है गुस्साए लोग कांग्रेस नेता और उसके भाई और भतीजे के गिरफ्तारी की मांग कर रहे।
क्या है पूरा मामला….!
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी और घटना के कुछ देर बाद पूरा मामला संवेदनशील हो गया था और काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी वहीं कांग्रेस नेता आलम और उसके भाई सोनू मोनू एवं अन्य लोगो पर झगड़े में 2 महिला एवं तीन युवक को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगा था वह 14 साल के हर्स पर गाड़ी चढ़ा देने का आरोप भी लगा था और इलाज के दौरान उस बच्चे की मौत हो गई जिसको लेकर परिजनों ने जमकर बवाल काटा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे वही पुलिस ने आश्वस्त करते हुए कहा कि दोषियों पर निश्चित रूप से करवाई होगी..!
NEWSTODAYJHARKHAND.COM