नागरिकता संशोधन अधिनियम पर अ• भा• वि• प• द्वारा जागरूकता गोष्टी का आयोजन
1 min read
नागरिकता संशोधन अधिनियम पर अ• भा• वि• प• द्वारा जागरूकता गोष्टी का आयोजन
NEWS TODAY सिंदरी :: नागरिकता संशोधन विधेयक(CAA) और NRC को ले कर जहां देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहें हैं वही सरकार भी इसकी सकारात्मकता समझाने में जुटी है. इसी कड़ी में
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी एक बड़ी पहल करते हुए 21-12-2019 को सिंदरी नगर इकाई के द्वारा नगर मंत्री अंकित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सिंदरी कॉलेज सिंदरी में NRC एवं CAA के मुद्दे को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान कैंपस में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को एन•आर•सी• एवं CAA संबंध में बतलाया गया। इस दौरान नगर मंत्री अंकित कुमार मिश्रा ने इसकी व्याख्या करते हुए कहा कि “एन•आर•सी• किसी धर्म-जाति,पंथ,सम्प्रदाय को मद्देनजर रखकर लागू नहीं किया गया है, ऐसा नहीं है कि NRC के लागू हो जाने के बाद भारत में रह रहे अल्पसंख्यक भाइयों बहनों को अपनी नागरिकता सिद्ध करनी होगी।
एन•आर•सी• और CAA बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हुए घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने के मकसद से लागू किया गया है। इससे भारत में रह रहे किसी भी व्यक्ति की नागरिकता को किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।
बता दे कि, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकाश कुमार,रूपक कुमार,सनी कुमार,लालू कुमार,शुभम कुमार प्रतीक कुमार,शीतल कुमारी,पलक कुमारी,आशा कुमारी,सुमन कुमारी, खुशबू कुमारी,जरीना कुमारी आदि अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।