नहीं लगने देंगे पद्मावत “राजपूत विचार मंच”
1 min read
कल संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म पद्मावत रिलीज हो है.इस फिल्म को लेकर कई हिन्दू संगठनो ने आपत्ति जताई थी विवाद को देखते हुए फिल्म का नाम बदल कर पदमावत कर दिया गया.वही कल फिल्म का रिलीज धनबाद के कई सिनेमाघरों में भी किया जा रहा है इसी के विरोध में आज धनबाद के बिग बाजार में आईनोक्स और रे टाकीज में कई हिन्दू संघटनो ने प्रबंधन से फिल्म को न रिलीज करने की अपील की जिसके बाद आईनोक्स और हॉल के मैनेजर को ज्ञापन सौपा।
धनबाद में फिल्म का लगातार विरोध देखा जा रहा था वही फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद फिल्म का रिलीज होने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 25 जनवरी को देश भर में रिलीज की घोषणा के धनबाद श्री राम सेना और राजपूत बिचार मंच ने धनबाद में सभी सिनेवा घरो में चेतावनी के साथ फिल्म का पोस्टर फाड़ा गया और फिल्म रिलीज न करने की चेतवानी दे डाली कहा अगर कल फिल्म रिलीज हुआ तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी वही आज सिनेमाघरों के बाहर फिल्म के पोस्टर भी कार्यकर्ताओ द्वारा फाड़े गए जिसके बाद प्रबंधन और कार्यकर्ताओ के बिच हलकी फुलकी नोच झोक भी हुई!
गौरतलब है कि राजपूत समुदाय संजय लीला भंसाली की ओर से निर्देशित ‘पद्मावती’ का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। राजपूतों का कहना है कि भंसाली ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया है। राजपूत संगठनों का कहना है कि फिल्म में महारानी पद्मावती के चरित्र का अनादर किया गया है।
वही श्री राम सेना के अध्यक्ष ने अभिषेक सिंह ने बताया सिनेमाघर के प्रबंधन को ज्ञापन के माद्यम से फिल्म रिलीज न करने की अपील की है अगर फिर भी सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज की जाती है तो कल इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। साथ ही फिल्म के रिलीज हो इसको लेकर जिला पुलिस ने भी तैयारी पूरी कर ली है सभी सिनेवाघरो में पुलिस बल की आज से ही तैनाती कर दी गई है किसी भी अनहोनी को देखते हुए मजिस्टेड की भी तैनाती की जाएगी।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखे आपके आसपास की खबरों से आपको आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं& newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/