
नहीं माने स्कूल-शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में निर्णय के अनुसार सभी फीस छोड़कर सिर्फ लेंगे ट्यूशन फीस
NEWSTODAYJ रांची: झारखण्ड के शिक्षा मंत्री से अभिभावक मंच के साथ बैठक करने के बाद स्कूल एसोसिएशन के साथ भी शिक्षा मंत्री की बैठक हुईl आपको बतादें कि बैठक में ट्यूशन फीस छोड़कर और जितने भी तरह के फीस हा सभी पर माफी को लेकर सहमति बनी हैl
बताते चले कि स्कूल प्रबंधन के संग बैठक के पहले जब अभिभावक मंच के साथ हुई बैठक हुई तो इस दौरान यह कहा गया था कि 3 महीने तक किसी भी तरीके का फीस वसूली नहीं किया जाएगाl परन्तु जब स्कूल एसोसिएशन के साथ बैठक हुई तो निर्णय कुछ और ही था यानि अभिभावक मंच को दिया गया आश्वासन बेमतलब रहा और बदलाव करते हुए निर्णय कुछ और ही देखने को मिलाl
ये भी पढ़े…