नशे की हालत मे एक भाई ने दूसरे भाई की शव की अंत्येष्टि करने ले जाने के क्रम में शव को बीच रास्ते में ही फेंका
1 min read
(धनबाद)
नशे की हालत मे एक भाई ने दूसरे भाई की शव की अंत्येष्टि करने ले जाने के क्रम में शव को बीच रास्ते में ही फेंका…..!
भूली:-/बीती रात भूली मे अजीबो-गरीब मानवता को झंझोर देने वाली घटना सामने आई भूली सी ब्लॉक शिवपुरी निवासी एक युवक ने नशे की हालात में एक भाई ने दूसरे भाई की शव की अंत्येष्टि करने ले जाने के क्रम में शव को बीच रास्ते में फेंक कर ही चलता बना क्या है पूरा मामला चलिए हम आपको बताते हैंबताते चले की जानकारी के मुताबिक सी ब्लॉक शिवपुरी निवासी ओम प्रकाश पांडे उम्र लगभग 65 वर्ष की तबीयत खराब होने के कारण बीते दिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी वहीं आर्थिक तंगहाली में कुछ लोगों की मदद से ओमप्रकाश की शव की अंत्येष्टि की तैयारी की गई और शव को उनके परिजन धर्मराज के हवाले कर दिया तो वही दुसरी तरफ मृतक का भाई धर्मराज पांडे
और उसके कुछ साथी ने इतनी शराब पी रखी थी की शव को रस्ते मे भुली बी ब्लॉक रेलवे लाईने के समीप फेक कर चलता बना और जब सुभह नशा टूटा तो चल पड़ा अपने भाई के शव के अंत्येष्टि करने इस घटना से इलाको मे सनसनी फैल गई।अखिरकार लोगो की मदद से शव की अंत्येष्टि हो पाई ।।NEWSTODAYJHARKHAND.COM