नव निर्माणाधीन सूर्य मंदिर में हुआ पौधरोपण, नहीं पहुंचे धनबाद उपायुक्त।
1 min read
धनबाद।
नव निर्माणाधीन सूर्य मंदिर में हुआ पौधरोपण, नहीं पहुंचे धनबाद उपायुक्त।
धनबाद। धनबाद के बलियापुर प्रखंड के आमटाल में नव निर्माणाधीन सूर्य मंदिर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि धनबाद उपायुक्त अमित कुमार शिरकत करने वाले थे लेकिन अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए। ऐसे में मुख्य अतिथि के रूप में क्रिकेट एसोसिएशन के विनोद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलियापुर के चिकित्सा प्रभारी सर्वजीत सिंह उपस्थित हुए।
ये भी पढ़ें- इलाहाबाद बैंक के स्थानांतरण के विरोध में दिया गया धरना।
मौके पर पीपल,बरगद,आम, पाकड़ एवं गुरड़ जैसे पांच प्रकार के पौधे का रोपण किया गया वहीं निर्माणाधीन सूर्य मंदिर के पुरोहित बलराम शास्त्री ने पंच पौधे पंच द्रव्य पंचामृत आदि की महत्ता पर प्रकाश डालें।