
नव झारखण्ड फाउंडेशन के सदस्यों ने भानू प्रताप शाही से की मुलाकात
NEWSTODAYJ (संवाददाता- विवेक चौबे)गढ़वा : नव झारखंड फाउंडेशन के सदस्यों ने रविवार की सुबह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक- भानु प्रताप शाही से टाउनशिप स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर बन रहे कांडी-भवनाथपुर सड़क की हालात से अवगत कराया व कार्य में तेजी लाने हेतु एक आवेदन पत्र भी दिया।
नव झारखंड फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव- उमेश कुमार सिंह ने विधायक- भानु प्रताप शाही से कवलदाग, मझिगावां, बहेरवा के लोगों को सड़क के कारण हो रही परेशानियों से अवगत कराया। शाही ने मामले पर तुरंत विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों से बात कर, सड़क के रुके हुए कार्य को अविलंब प्रारंभ करने को निर्देश दिया।
वहीं शाही ने फाउंडेशन के सदस्यों को भी यह आश्वासन दिया कि बरसात से पहले ही सड़क में सुधार कर दिया जाएगा ताकि राहगीरों को कांडी या भवनाथपुर आने-जाने में परेशानियों का सामना करना न पड़े। शाही ने स्पष्ट शब्दों में संबंधित अभियंता को कहा कि बरसात से पहले जैसे भी हो सड़क का कार्य प्रारंभ करें। मौके पर- फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव- उमेश सिंह, अरुण मिश्रा, मुकेश चौबे, बलवंत सिंह, जबीत प्रजापति सहित अन्य सदस्य भी भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े…
धनबाद डेकोरेटर एसोसिएशन ने किया:नुक्कड़ मौन व्रत के द्वारा की गई बैठक: की गई सरकार से मांग