झारखंड का उभरता न्यूज़ पोट्रल न्यूज़ टुडे झारखंड में आप के गली मोहलले के हर खबर अब आप के मोबाइल तक आप के गली मोहल्ले की हर खबर को हम दिखाएंगे प्रमुखता से हमारे न्यूज़ टुडे झारखंड के संवादाता से संपर्क करे,ph..No धनबाद, 9386192053,9431143077,93 34 224969,बोकारो,+91 87899 12448,लातेहार,+919546246848,पटना,+919430205923,गया,9939498773,रांची,+919334224969,हेड ऑफिस दिल्ली,+919212191644,आप हमें ईमेल पर भी संपर्क कर सकते है हमारा ईमेल है,NEWSTODAYJHARKHAND@GMAIL........झारखंड के हर कोने कोने की खबर अब आप के मोबाइल तक सबसे पहले आप प्ले सटोर पर भी न्यूज़ टुडे झारखंड के ऐप को इंस्टॉल कर सकते है हर तरह के वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करे यूट्यूब पर NEWSTODAYJHARKHAND......विज्ञापन के लिए संपर्क करे...9386192053.9431134077
नवादा से कोलकाता जा रही मजदूरों से भरी बस पलटी, दर्जनों मजदूर घायल, धक्के से आलू से भरा वैन भी पलटा….
धनबाद:- नवादा बिहार से कोलकाता जा रहे इंट मजदुरो से भरी मारुति नंदन नामक बस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी जिसमे दर्जनों घायल हुए। घटना बीती रात लगभग ढाई बजे तोपचांची थाना क्षेत्र के कुर्मी टांड़ भुताही पुल के पास घटी। इधर आलू लोड पीकअप वेन भी बस के धक्के से पलट गई। पिकअप वैन हजारीबाग से आलु लेकर धनबाद जा रहा था
गाड़ी में 47 बोरा आलू लदा था जिसमे लगभग 25 बोरी आलु को अंधेरे लोग लूट गए।बताया जा रहा कि नवादा से इंट भट्टे मे काम करने वाले करीब 100 मजदूर जिसमे तीस चालीस छोटे बच्चे भी शामिल थे जिन्हें लेकर कोलकाता इंट भट्टे मे काम करवाने के लिए ले जाया जा रहा थारात्री करीब ढाई बजे बस जैसे ही कोटालअड्डा का समीप पहुँची आगे चल रहे एक आलू लोङ पीकप भेन को धक्का मारते हुए पलट गई।बस नवनिर्माणधीन पुलिया के उपर पलटी। बस जिस वक्त पलटी उस वक्त सभी लोग सो रहे थे। अचानक हुए इस हादसे मे बस के अंदर चीख पुकार मच गया। किसी तरह लोग बस का शीशा तोड़कर बाहर निकल अपने परिजनो और बच्चों को खोजबीन करने लगे। बस मे ज्यादा तर पति पत्नी और छोटे छोटे बच्चे जिसमे कुछ दुधमुहें बच्चे भी शामिल थे। सभी यात्री सुरक्षित है।यात्रियों ने बताया कि बस के ड्राईवर शराब के नशे मे धुत था। घटना कै बाद स्थानिय मुखिया प्रतिनिधि जमील अहमद बस के यात्रियों को मदद् को पहुचे और घायलो को तोपचाँची अस्पताल पहुँचाया।NEWSTODAYJHARKHAND.COM