नवविवाहित दंपत्ति ने पौधा लगाकर की नए जीवन की शुरुआत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
बोकारो।
नवविवाहित दंपत्ति ने पौधा लगाकर की नए जीवन की शुरुआत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
(ब्यूरो चीफ-बबलु कुमार)
चतरोचट्टी। पेड़-पौधे न हों तो धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पेड़ों को जिस तरह से काटकर धरती को वीरान बनाया जा रहा है, उसका असर अब दिखने लगा है। ऐसे में धरती को बचाने के लिए बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र हुरलुंग पंचायत के नवविवाहित दम्पति ने प्रवासी ग्रुप के पौधा लगाओ पेड बचाओ अभियान के माध्यम से सोमवार को पौधा लगाकर समाज को नया संदेश दिया। इस दौरान पौधों को पानी देकर इसे बचाने का संकल्प लिया।
इस अभियान के तहत नवविवाहित जोड़े कैलाश महतो & ममता कुमारी ने पौधरोपण कर अपनी नयी जिंदगी की शुरुआत की। वहीं घर में लगे पेड़-पौधों को पानी डालकर बचाने का संकल्प भी लिया। ज्ञात हो कि शादी के पूर्व ही ममता कुमारी ने मिडिया प्रभारी चितांमन कुमार और महेन्द्र कुमार के अथक प्रयास के पेड़ लगाओ पेड बचाओ के माध्यम से शादी के पूर्व अपने मायके में पौधा रोपण कर चुकी हैं।
जब शादी के बाद जब दूल्हा कैलास महतो अपनी दुल्हन ममता को लेकर अपने घर पहुंचा तो दुल्हन ने कहा कि पहले मुझे पौधारोपण करना हैं। दुल्हन ने घर के समीप ही फलदार पौधा लगाया और जीवन की नई पारी की शुरूआत पर संकल्प लिया कि जीवन के हर शुभ कार्य पर एक पौधा जरूर लगाऊंगी। साथ ही लोगों प्रेरित करने का वचन भी दोनों एक साथ लिए। दुल्हन के इस कदम की काफी प्रशंसा हो रही हैं।मौके पर दूल्हा कैलाश महतो एवं दुल्हन ममता कुमारी ने बताया कि हमसब का पर्यावरण से मुंह मोड़ना, तापमान में बदलाव, वर्षा में कमी ये सब प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा हैं।
हम सभी को अपने स्वार्थ को छोड़कर प्रकृति के बचाव के प्रति सजग होना होगा। आज पेड़-पौधों को बचाना हमारा दायित्व के साथ-साथ हम कर्तव्य भी है।वहीं इस मौके पर मौजूद चतरोट्टी मंडल के मिडिया प्रभारी चितांमन कुमार और प्रतिभा विकास मंच विष्णुगढ़ के संयोजक महेन्द्र कुमार ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पौधे लगाकर इन्हें अन्य लोगों को प्रेरणा दिया है। आज की हालत में पर्यावरण को बचाना काफी अतिआवश्यक है।
इस अवसर पर एम्बिशन पब्लिक स्कूल के संचालक विवेक कुमार, विस्थापित मोर्चा के प्रभारी माही पटेल, सुरेश राम प्रवासी ग्रुप के एडमिन सिकन्दर अली, सब्बीर अंसारी, टेकलाल महतो, अशोक कुमार, गोवर्धन महतो, नितीश कुमार, पवन कुमार, लालचंद महतो समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे ।