
कटड़ा।
नवरात्रि के दौरान 7 दिनों में 2.85 लाख श्रद्धालुओं ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………..
कटड़ा। शारदीय नवरात्रों में देश के सभी देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु देश के हर कोने में स्थित मां दुर्गा के प्रसिद्ध मंदिरों में हाजिरी लगा रहे हैं। वहीं मां दुर्गा का विश्व विख्यात मंदिर वैष्णों देवी में नवरात्रि को लेकर भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बताते चलें कि हर दिन वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं नवरात्रि के सातवें दिन लगभग 40 हजार श्रद्धालुओं द्वारा वैष्णो देवी भवन पर नमन किया। इस तरह नवरात्र के 7 दिनों में 2.85 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अनुमान लगाया जा रहा है कि आखिरी नवरात्रे तक माता के दर्शनों को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 4 लाख के आंकड़े को पार कर जाएगी।
पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार 7वें दिन समाचार लिखे जाने तक करीब 30 हजार श्रद्धालु पंजीकरण करवाकर माता के दर्शनों के लिए रवाना हो चुके थे अभी काऊंटर बंद होने में काफी समय बचा था। गौर रहे कि प्रथम नवरात्रे पर 48,975 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। वहीं दूसरे नवरात्रे पर 39,125, तीसरे नवरात्रे पर 39,546, चौथे नवरात्रे पर 41,502, 5वें नवरात्रे पर 36,884 श्रद्धालुओं द्वारा वैष्णो देवी भवन पर नमन कर मां भगवती से आशीर्वाद प्राप्त किया गया। वहीं छठे नवरात्रे पर 39,000 श्रद्धालुओं ने मां के समक्ष हाजिरी लगाई।