नये सत्र में शुरू होगा बरवाडीह का केंद्रीय विद्यालय – पीसीपीओ
1 min read
(लातेहार)
नये सत्र में शुरू होगा बरवाडीह का केंद्रीय विद्यालय – पीसीपीओ…..।
लातेहार/बरवाडीह :- बरवाडीह आरओएच में आज रेल कर्मियों की समस्याओं सुझाव को जाने को लेकर हाजीपुर के पीसीपीओ शैलेंद्र कुमार और धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीपीआरओ उज्जवल आनंद के द्वारा कॉफी विथ पीसीपीओ का आयोजन किया गया जहां इस दौरान रेल कर्मियों के द्वारा बरवाडीह में शिक्षा स्वास्थ्य आवास सड़क ऐच्छिक स्थानांतरण समेत कई बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित कराने के साथ-साथ कई सुझाव भी दिए गए जिस पर पीसीपीओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कीबरवाडीह के लिए प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय को लेकर सभी औपचारिकता पूरी करने के साथ-साथ रेलवे बोर्ड समेत अन्य स्थानों से भी मंजूरी मिल चुकी है और संभवत आने वाले नए सत्र में बरवाडीह के के लिए केंद्रीय विद्यालय खोल दिया जाएगा जिसमें पढ़ाई होगी और शिक्षा की समस्या से निजात मिलेगी वही जर्जर आवासों सड़क की हालत में जल्द सुधार किया जाएगा जिसके लिए राशि की स्वीकृति मिल चुकी है वहीं स्थानीय स्तर पर चिकित्सालय में चिकित्सक और महिला चिकित्सक को भी बहाल करने की तैयारी की जा रही है । इस दौरान ऐच्छिक स्थानांतरण को लेकर इस सवाल पर भी उन्होंने कहा कि जो भी अच्छी का स्थानांतरण चाहते हैं वह अपना आवेदन दे उस पर विचार करते हुए स्थानांतरण किया जाएगा..
इस दौरान पीसीपीओ शैलेंद्र कुमार और सीनियर डीपीओ उज्जवल आनंद के द्वारा आरओएच वरिया अनुभाग अभियंता सरोज सिंह और ट्रेफिक इंस्पेक्टर एके सिन्हा को उत्कृष्ट सुझाव के लिए सम्मानित किया गया इस दौरान ईसीआरकेयू के शाखा सचिव सुनील सिंह उपाध्यक्ष एसएस यादव ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर यूनियन के बी बासु समेत कई मजदूर नेता व कर्मचारी मौजूद थे ।NEWSTODAYJHARKHAND.COM