नया बाजार में CAA को लेकर अनिश्चित कालीन धरनार्थियों को असब्द बोलने पर माहौल गर्म:पुलिस छावनी में इलाका तब्दील
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
नया बाजार में CAA को लेकर अनिश्चित कालीन धरनार्थियों को असब्द बोलने पर माहौल गर्म:पुलिस छावनी में इलाका तब्दील….
NEWSTODAY:धनबाद:CAA को लेकर नया बाजार सुभाष चौक के करीब महीनों दिनों से मुस्लिम समाज के लोग अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे है।धरना में मुस्लिम महिलाएं सन्ति पूर्वक धरना को हर दिन के तरह आज भी संबोधन कर रही थी अचानक धरना अस्थल के करीब दो वाहन सवार आए और शराब के नशे में धुत थे और धरनार्थियों के साथ असब्द भाषा का प्रयोग करने लगे इतने में जब वहां पर धरनार्थियों के साथ बैठे कुछ युवक विरोध करने लगे तो एक वाहन चालक अपने साथियों के साथ भाग निकलेजब के दूसरा वाहन चालक अपनी सुयुफट कार JH09X=2575 मौके पर ही छोड़ भागे ये बाते धरना अस्थल पर बैठे धरनार्थियों ने मीडिया के सामने रखी।यह देख लोगो की काफी भीड़ इकठा हो गई वहीं मौके पर बैंक मोड़ थाना प्रभारी सुरेंदर कुमार अपने दल बल के साथ पहुचे और मामले को सांत कराया।वहीँ बैंक मोड़ थाना प्रभारी में मीडिया को बताया के कुछ मिनट पहले ही धरना अस्थल के करीब थे और उन्होंने बताया के कोइ ऐसी बात नही है दो लोग शराब के नशे में आपस मे बहस कर रहे थे ये एक गलत अफवाह है
फ़िलहाल वाहन को थाना ले जाया जा रहा है।जो भी सत्य पाया जाएगा करवाई की जाएगी.वहीँ मौके पर विधि वयवस्था डी एस पी मुकेश कुमार भी पहुचे और धरना पर बैठे धरनार्थियों से पूरी मामले की जानकारी लिए और जांच करने की बात कहे।फिलहाल पुलिस के जवान धरना अस्थल पर मैजूद है।