नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया सक्सेस प्वाइंट कोचिंग सेंटर का उद्घाटन। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
रांची।
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया सक्सेस प्वाइंट कोचिंग सेंटर का उद्घाटन। पढ़ें पूरी खबर……
रांची। रांची के चडरी लाइन टैंक रोड स्थित अनिकेत मॉल के ग्राउंड फ्लोर के शॉप संख्या 16 में कल सक्सेस पॉइंट नामक कोचिंग संस्था का उद्घटान किया गया। उद्घटान झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने फीता काट कर किया।
उद्घटान के दौरान, नगर विकास मंत्री सीपी. सिंह ने कहा की, शिक्षा से समाज की नींव तैयार की जाती है, शिक्षा के माध्यम से ही सभ्य इंसान बना जा सकता है, श्री सिंह ने कहा कि, आज के समय मे हर इंसान को अच्छी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए और समझदार और जिम्मेदार नागरिक बनकर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।
मौके पे सक्सेस पॉइंट की डायरेक्टर नाज़िया अब्बास आबिदी ने बताया की, कोचिंग में 10वी, 12वी, के साइंस, कॉमर्स, बीकॉम, एमकॉम, बीएसी, एमएसी,बीबीए, एमबीए की पढ़ाई करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कोचिंग में काफी पुराने एक्सपीरियंस शिक्षकों के द्वारा सभी कोर्स की पढ़ाई करवावाई जाएगी।
उद्घटान समारोह में, जफरिया मस्जिद के इमाम, मौलाना तहजीबुल हसन, राँची यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एमएन जुबैरी, वीमेन्स कॉलेज की प्रोफेसर विद्या झा, नीलिमा सिंह, एस. एस मेमोरियल कॉलेज की प्रोफेसर फौज़िया, ज़ेवियर कॉलेज के प्रोफेसर अविनाश, दिलकश आबिदी, भाजपा राँची महानगर के उद्योग प्रकोष्ठ के सह संयोजक रोशन शर्मा, बिल्डर विजय खेरा, मिशन मोदी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बृज मोहन प्रसाद,कशीश , सज्जाद रिज़वी, टीजेड खान, सचिन कुमार, समेत अन्य लोग शामिल हुए।