नगर राजभाषा कार्यान्वायन समिति, धनबाद द्वारा राजभाषा कार्यशाला और निबंध प्रतियोगिता की गयी आयोजित। क्लिक कर पढ़े पूरी खबर……
1 min read
धनबाद।
नगर राजभाषा कार्यान्वायन समिति, धनबाद द्वारा राजभाषा कार्यशाला और निबंध प्रतियोगिता की गयी आयोजित। क्लिक कर पढ़े पूरी खबर……
धनबाद। नगर राजभाषा कार्यान्वायन समिति, धनबाद द्वारा 22 मई को कल्याण भवन में एकदिवसीय राजभाषा कार्याशाला और हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्यि वक्ताम के तौर पर आमंत्रित श्री श्रीराम दूबे, पूर्व आई ए एस ने प्रतिभागियों को राष्ट्री य व अंतरराष्ट्री य स्त र पर हिंदी के बढ़ते महत्वक से परिचित करवाया।
साथ ही केंद्रीय सरकार के कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वोयन में आ रही समस्याेओं से निपटने के उपायों पर चर्चा की और कार्यालयीन कार्य में सहज, सरल, सुबोध व सर्वग्राह्य हिंदी का प्रयोग करने पर बल दिया। अध्यपक्ष कार्यालय- बीसीसीएल के महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री राजपाल यादव ने स्वागगत वक्त।व्यढ़ देते हुए सभी प्रतिभागियों को राजभाषा संबंधी नियमों का विस्ता रपूर्वक परिचय दिया और नराकास की कार्यप्रणाली पर सविस्तार चर्चा किया।
प्रथम सत्र के समापन पर एक रोचक प्रश्नोपत्तचर सत्र आयोजित किया गया। इसमें प्रतिभागियों द्वारा अपनी शंकाओं का समाधान किया गया। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। निबंध का विषय था- ‘’लोकतंत्र के सशक्तिकरण में निर्वाचन की भूमिका।‘’ निबंध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को नराकास धनबाद की 24 जून, 2019 को आयोजित आगामी छमाही बैठक के अवसर पर सम्मापनित/पुरस्कृेत किया जाएगा।
कार्यशाला की समाप्ति पर सभी के प्रति औपचारिक रूप से धन्यरवाद ज्ञापन नराकास सचिव श्री दिलीप कुमार सिंह द्वारा किया गया और कार्यक्रम का संचालन श्री उदयवीर सिंह,उप प्रबंधक (राजभाषा), बीसीसीएल द्वारा किया गया। कार्यशाला के अवसर पर श्री अनिल कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक, सीसीएसओ, श्री योगेंद्र कुमार पासवान, सहायक महाप्रबंधक, सीसीएसओ, श्रीमती मोनिका टूडू, सहायक निदेशक (राजभाषा), डीजीएमएस, श्रीमती सहाना चौधरी, हिंदी अधिकारी, सिंफर, श्रीमती ज्योमति कुमारी, हिंदी अधिकारी, बैंक ऑफ इंडिया, श्री राजेश कुमार, हिंदी अधिकारी,एसबीआई, श्रीमती अनिमा महतो, वरिष्ठा अनुवादक, सिंफर समेत 60 प्रतिभागियों ने भागीदारी की।