नगर निगम, ने किया रिवर्स वेंडिंग मशीन का उद्घाटन ।
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
नगर निगम ने किया रिवर्स वेंडिंग मशीन का उद्घाटन ।
धनबाद। आज धनबाद नगर निगम बैंक मोड़ के समीप रिवर्स वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया इस मशीन का उद्घाटन धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त और चंद्रशेखर अग्रवाल ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया,
मेयर चंद शेखर अग्रवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की आधुनिक मशीन को अभी धनबाद शहर के दो जगहों पर लगाया गया है,
जिसमें पहला सिटी सेंटर और दूसरा धनबाद नगर निगम के पास लगाया गया है
इससे सड़क पर होने वाले कचड़े बोतल को इस में डाला जाता है तो इसमें से ₹3 का वाउचर प्राप्त होता है जो,
धनबाद बैंक मोड़ के चुनिंदा कुछ दुकानों से टाईअप है किसी भी प्रकार की खरीद पर वाउचर द्वारा राशि रिवेट की जाएगी
इससे काफी हद तक स्वच्छता पर बल मिलेगा आपको बताते चलें कि रिवर्स वेंडिंग मशीन किस प्रकार कार्य करता है सड़क पर फेंके हुए बोतल को वेंडिंग मशीन में डालना है,
और दिशा निर्देशों के अनुसार आदेशों का पालन करना है उसके बाद पर बोतल ₹3 का वाउचर आपको प्राप्त हो जाएगा जिस से संबंधित दुकानों में खरीदारी करने पर वाउचर द्वारा दर्शाए गए राशि दुकान से मिल जाएगी रिवर्स वेंडिंग मशीन की कैपेसिटी 600 बोतल है,
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053