नगर निगम के सामने आत्मदाह की कोसिश दो लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
धनबाद।
नगर निगम के सामने आत्मदाह की कोसिश दो लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार…….
धनबाद::झारखंड सरकार और धनबाद नगर निगम की लचर व्यवस्था से परेशान होकर लॉ कॉलेज के निवासी दिनेश कुमार साहू और राजेश कुमार बर्नवाल ने।
पानी की समस्या को लेकर धनबाद नगर निगम के समक्ष प्रदर्शन कर आत्महत्या करने की कोशिश की।
आपको बताते चलें कि सीमालडीह लॉ कॉलेज के लोग पानी का घोर किल्लत झेल रहे उनका गुस्सा तब फूट पड़ा जब कई बार प्रशासन के लोगों से गुहार लगा चुके हैं उनके तरफ से पानी की दिशा में कोई भी पहल ना होने पर आज वहां के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान तक पहुंच चुका है।
और किसी भी हद तक गुजर जाने की मन में ठान ली धनबाद नगर निगम के इस उदासीन रवैया से बाध्य होकर सीमालडीह निवासी दिनेश कुमार साहू और राजेश कुमार वर्णवाल ने आत्मदाह करने का फैसला किया गौरतलब है कि।
इसकी सूचना पूर्व में जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी को दे रखा था यहां तक की उन्होंने पत्र के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री धनबाद उपायुक्त सहित शुबे के मुखिया रघुवर दास को भी दी थी मगर पानी की घोर किल्लत झेल रहे सीमालडीह निवासी को पानी की दिशा में।
कोई भी पहल होता नहीं दिखा अंततः बाध्य होकर उक्त लोगों ने धनबाद नगर निगम के पास जोरदार आंदोलन करते हुए धनबाद नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाएं उसके बाद भी कोई पहल ना होता देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आत्म दाह का प्रयास करने लगे जैसे ही 2 लोगों ने आत्मदाह का प्रयास करना चाहा।
वही पहले से मुस्तैद जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट और धनबाद थाना की पुलिस ने उक्त दो लोग दिनेश कुमार सा और राजेश कुमार बरनवाल को गिरफ्तार कर लिया लोगो की माने तो पानी की घोर किल्लत को लेकर 4 साल से परेशान है।
कई बार लिखित आवेदन दे चुके हैं पाइप लाइन लगाने की गुहार भी लगा चुके हैं मगर इस दिशा में प्रशासन की तरफ से कोई भी पहल नहीं की गई है जिससे बाध्य हो कर नौबत यहां तक आ पहुंची कि वह लोग आत्मदाह तक करने के लिए तैयार हो।
चुके वही स्वच्छता और पेयजल पूरे धनबाद में फैलाने का दम भरने वाले नगर निगम का पोल इस घटना से साफ खुलता नजर आता है अब देखने वाली बात यह होगी की पानी की घोर किल्लत झेल रहे धनबाद वासी को कब तक पानी से निजात मिल पाता है यह तो आने वाला कल ही बताएगा
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053