
नकाबपोश अपराधियों ने घायल कर शख्स से 44 हजार समेत लैपटॉप ले उड़े
NEWSTODAYJ धनबाद- दो नकाबपोश अपराधियों ने उरमा बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण संचालक से 44 हजार समेत लैपटॉप, सहित अन्य कागजात लेकर फरार हो गया। घटना पंचेत ओपी अंतर्गत वैली स्कुल के समीप उरमा बैंक ऑफ इंडिया की हैl जहाँ बताया जा रहा है की अपराधी बंदूक से घायल कर पीड़ित को इस घटना को अंजाम दिया हैl घटना शाम लगभग 4:00 बजे की है।
ये भी पढ़े…
भुक्तभोगी सलीम ने बताया ग्राहक के 60 हजार रुपए लेकर पंचेत बैंक ऑफ इंडिया गया था। जहां मैंने 16 हजार जमा कर वापस घर उरमा लौट रहा था। उसी क्रम में डैम किनारे वैली स्कूल के समीप, मैं कुछ समझ पाता उससे पहले ही दो नकाबपोश ने माथे पर बंदूक से वार कर दिया। मैं घायल हो गया। जिसके बाद बदमाशों ने मेरे पास मौजूद 44 हजार ,लैपटॉप , मोबाइल, फिंगरप्रिंट डिवाइडर , जरूरत के अन्य कई कागजात आदि लेकर फरार हो गया।