
धनबाद।
धैया कोरंगा बस्ती में पानी का टैंकर पहुँचते ही लोगों में मची आपाधापी। पढ़ें पूरी खबर……..
धनबाद। धैया कोरंगा बस्ती में पानी का टैंकर पहुँचते ही लोगो की आपाधापी मच गई। गैलन , बाल्टी की लंबी कतारें लगी। सबसे पहले पानी भरने को लेकर लोग आपस मे भी उलझ पड़े। पानी की जरूरत एव आबादी के हिसाब से लोगो ने एक टैंकर पानी को ना काफी बताया। बताते चले कि पानी की किल्लत को लेकर मंगलवार को बस्ती के लोग उग्र रूप लेते हुए निगम के अधिकारियों को बंधक बनाया था। आज भी पूरा पूरा पानी नही मिलने से लोगो मे निगम के प्रति नाराजगी देखी गई।