
यहाँ देखे वीडियो।
धनबाद।
नक्सलियों के आड़ में नकली शराब निर्माण और तस्करी का खेल बदस्तूर जारी।
अवैध और नकली शराब के कारोबारियों के खिलाफ धनबाद पुलिस का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है पिछले कई दिनों से लगातार NH 2 के ऊपर चौकसी के कारण शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी गई है।ताजा मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की है जहां खरनी मोड़ के निकट सोमवार देर शाम एक काले रंग की स्कार्पियो से 10 पेटी जिसमे 480 बोतल अवैध इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की विदेशी शराब बरामद किया गया है इसके साथ ही पुलिस ने स्कार्पियो समेत दो तस्करों को भी धर दबोचा।
नक्सलियों के आड़ में पुराने शराब कारोबारी जंगली क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कर रहे हैं नकली शराब का निर्माण।
पिछले सप्ताह डोमनपुर इलाके से इसी सरगना के दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की थी ।आपको बता दें कि धनबाद के नक्सल प्रभावित टुंडी, मनियाडीह, बरवाअड्डा और राजगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके में जहां घोर जंगल है ,वहां पुराने शराब माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से विदेशी शराब का निर्माण कराया जाता है। ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कराए गए इस निर्माण के बाद इसे अलग-अलग रास्तों से बिहार भेजा जाता है ।
पुलिस को करनी होगी बड़ी कार्रवाई ।
नक्सलियों का इलाका होने के कारण पुलिस उसके मांद में जाने से कतराती है.
लेकिन सड़क पर अनेको बार पुलिस को इनके गाड़ियों को जप्त करने में सफलता मिल जाती है लेकिन इनके कारोबार को समूल नष्ट करने के लिए जिला पुलिस को एक बड़ी ऑपरेशन करने की आवश्यकता है ताकि इनके शराब बनाने के ठिकानों को तबाह किया जा सके ।और जो पर्दे के पीछे के चेहरे हैं नशे के कारोबार में वो बेनकाब हो सकें।