(धनबाद): ISM के छात्रों के खाने में कीड़ा छात्रों ने खाने का बहिष्कार कर दिया
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
आईआईटी-आईएसएम के छात्रों ने मेस के खाने का विरोध कर दिया है
(धनबाद)। आईआईटी-आईएसएम के छात्रों ने मेस के खाने का विरोध कर दिया है। एक छात्र के खाना में कीड़ा पड़ा था, जिसके बाद नाराज छात्रों ने खाने का बहिष्कार कर दिया।
घटना आईएसएम के जैस्पर हॉस्टल की है, उसी हॉस्टल के मेस में छात्रों को घटिया और कीड़े युक्त खाना परोसा गया था, जिसके बाद घटना की शिकायत छात्रों ने आईआईटी प्रबंधन से की।
प्रबंधन ने मेस के स्टोर और किचन की जांच की तो पाया गया कि वहां भी काफी गंदगी है।
मेस प्रबंधन साफ-सफाई का नहीं रखते ध्यान
मेस प्रबंधन और संचालक इसकी साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं करते, जिसकी वजह से छात्रों को घटिया खाना खाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
घटना के बाद आईएसएम प्रबंधन ने भी मेस संचालकों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
वहीं, बात जेस्पर हॉस्टल के छात्रों की करें तो छात्रों ने भी बतौर नोटिस चिपका कर तमाम छात्रों से आग्रह किया कि वह हॉस्टल के मेस का खाना ना खाएं।
मंगलवार के दिन भर छात्रों ने खाना नहीं खाया और उनकी नाराजगी जारी थी।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053