धनबाद स्टेशन में फुटपाथ दुकानदारों का फूटा गुस्सा सड़क पर आगजनी कर घंटो सड़क रहा बाधित
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
धनबाद स्टेशन में फुटपाथ दुकानदारों का फूटा गुस्सा सड़क पर आगजनी कर घंटो सड़क रहा बाधित…
NEWSTODAYधनबाद:स्टेशन रोड में रेल प्रशासन द्वारा कई दिनों से स्वंदिकरण को लेकर अतिक्रमण अभियान चलाया रहा है आज उसी कड़ी में डीआरएम के आदेश पर आरपीएफ के जवानों का डंडा दुकानदारों पर चला वहीं आक्रोशित दुकानदारों ने आगजनी कर डीआरएम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क को घंटों जाम कर दिया वहीं दुकानदारों का मानना है कि हम लोगों को बिना नोटिस दिए दुकान हटाया गयाहम लोगों ने दुकान अपनी स्वेच्छा से हटाया आज आरपीएफ के जवानों के द्वारा हम दुकानदारों पर डंडे चलाए गए होली जैसे खुशी के त्यौहार में भी हम दुकानदारों को रेल प्रशासन का डंडा खाना पड़ रहा है वही मौके पर धनबाद थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित दुकानदारों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया।