धनबाद स्टेशन पर ट्रेन के डब्बे में साँप मिलने से अफरा तफरी का मौहोल
1 min read
(धनबाद)
धनबाद स्टेशन पर ट्रेन के डब्बे में साँप मिलने से अफरा तफरी का मौहोल।
धनबाद:-स्टेशन पर ट्रेन में साँप मिलने से यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल ट्रैन को यात्रियों ने किया चेन पुलिंग आसनसोल 2 भाव नगर ट्रेन के तीसरे नंबर डब्बे में एक साँप को यात्रियों ने देखा साँप को देखने के बाद ट्रेन में बैठे लोगों में मचा अफरा तफरी का मौहल और फिर यात्रियों ने किया था धनबाद स्टेशन पर ट्रेन का चेन पुलिंगवही मौके पर धनबाद रेल अधिकारियों ने भी पहुच कर साँप को ढूढ़ने की कोसिस किये पर साँप का कोई आता पता नही चला और धनबाद स्टेशन से ट्रेन खुल गई वही ट्रेन में बैठे यात्री की माने तो जब ट्रेन चलती है तो साँप दिखता है पारसनाथ में ट्रेन रोकने की बात कही जा रही है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM