धनबाद सदर थाना में पदस्थापित मुंशी प्रेम कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को दी गई अंतिम सलामी
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
धनबाद सदर थाना में पदस्थापित मुंशी प्रेम कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को दी गई अंतिम सलामी
NEWS TODAY:धनबाद– धनबाद पुलिस लाइन में सदर थाना में पदस्थापित मुंशी प्रेम कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी गयी एवं उसके बाद उनके पैतृक गांव हरिहरगंज भेज दिया गया। एसएसपी अखिलेश वी वारियार,सिटी एसपी आर रामकुमार, ग्रामीण एसपी अमित रेणु समेत जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़े।
बालीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आपको बता दें कि रविवार तड़के सड़क दुर्घटना में प्रेम कुमार सिंह की मृत्यु हो गई। वह बाइक से बिहार के औरंगाबाद जा रहे थे। धनबाद शहर से निकले ही थे कि बरवाअड्डा के पास जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना हो गई। उन्हें घटनास्थल से उठाकर पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। प्रेम सिंह झारखंड के पलामू के रहने वाले थे। वे अपनी भगीनी की शादी में शामिल होने के लिए रविवार सुबह बाइक से धनबाद से औरंगाबाद के लिए निकले। करीब पांच बजे सुबह बरवाअड्डा में दुर्घटना हो गई। एसएसपी अखिलेश वी वारियर ने शोकाकुल परिवार को हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।