(धनबाद): शब-ए-बारात के रंग में रौशन हुई मस्जिदें और दरगाह
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
(धनबाद): अक़ीदत व एहतराम के साथ शब-ए- बरात का त्योहार मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों ने कोयलांचल में मनाया।
तमाम दरगाह,मस्जिदें और कब्रिस्ताने आज की रात रौशनी में झिलमिलाती नजर आई। शब-ए-बरात की सारी रात इबादत औऱ तिलावत का दौर चलता रहा।
अक़ीक़दतमंदो की भीड़ मस्जिदों और कब्रिस्तानों में देखने को मिली।
कब्रिस्तानों में जाकर परिजनों ने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पढ़कर उनकी बख्शिश की दुआ मांगी।
देर रात तक लोग नफिल नमाज और तिलावत-ए-कुरान पाक कर मुक्कदर संवारने की अल्लाह से दुआ करते रहे।
स्टेशन रोड स्थित शबिली मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद शकील अहमद ने फरमाया कि ।
शब-ए-बरात का इंतजार लोग एक साल करते है तब यह रात नसीब हो पाता है।इस्लाम मे यह रात फज़ीलत की रात मानी जाती है।
आज की रात इबादत में गुजारने की परंपरा है।
उन्होंने फरमाया कि बरकत वाली इस रात में हर जरूरी और सालभर तक किए गए तमाम कामों का फैसला किया जाता है यह तमाम काम फरिश्तों को सौपे जाते हैं।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053