धनबाद, विध्यालय की मनमानी नही चलेगी।
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
विध्यालय की मनमानी नही चलेगी।
धनबाद, निजी विध्यालय की मनमानी और बेइंतेहा फ़ीस विर्धि से नाराज अभिभावकों के साथ झारखंड अस्मिता जागृति मंच के बैनर तले एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया,
जिसमें कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा के अलावा जागृति के संस्थापक रंजीत सिंह परमार समेत दर्जनों अभिभावकों ने हिस्सा लिया,
धनबाद उपायुक्त से मांग करते हुए कहा की जिले में चलने वाले निजी विद्यालयों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को समय पर किताबें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।
धन्यवादसभी धरनार्थियों ने उपायुक्त से मिलकर 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा ज्ञापन पर अंकित बिंदु पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की|
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053