धनबाद लोस सीट के प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज। पढ़ें पूरी खबर….
1 min read
धनबाद।
धनबाद लोस सीट के प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज। पढ़ें पूरी खबर….
धनबाद। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर धनबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी को लेकर शनिवार को धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद तथा निर्दलीय प्रत्याशी सिद्धार्थ गौतम दोनों ही धनबाद कोर्ट पहुंचे।
दोनों ने यहाँ अधिवक्ताओं के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया। दोनों प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं से समर्थन कर वोट देने की अपील की।
बताते चलें कि कीर्ति झा के साथ कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह , अधिवक्ता कंसारी मण्डल, अधिवक्ता समीम अनवर समेत कई अधिवक्ताओं ने इस जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया। वहीं आपको बताते चलें कि निर्दलीय प्रत्याशी सिद्धार्थ गौतम के साथ मजदूर संघ के कई नेता दर्जनों कार्यकर्ता तथा दर्जनों समर्थक जनसंपर्क अभियान के दौरान साथ दिखें।