धनबाद.रोड चौड़ीकरण में तोड़े जा रही थी दुकानें हार्ट एटैक से हुई एक दुकानदार की मौत
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
रोड चौड़ीकरण में तोड़े जा रही थी दुकानें हार्ट एटैक से हुई एक दुकानदार की मौत…..
धनबाद। सरकार द्वारा की जा रही सड़क चौडीकरण कार्य ने एक व्यक्ति की जान ले ली।
इसके बाद रही सही कसर अस्पताल ने पूरी कर दी अस्पताल में बिल नही देने के कारण अस्पताल ने शव देने से इंकार कर दिया
क्या है पूरा मामला।
धनबाद के केंदुआ में रहने वाले मनोज वर्मा एक लिट्टी दुकान चलाकर अपना परिवार चला रहे थे। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सड़क चौडीकरण कार्य के लिए दुकाने तोड़ रही है। मनोज का दुकान भी अतिक्रमण के दायरे में था।
अपने परिवार के भरण पोषण को लेकर वह इतने चिंतित हुए की उन्हें हार्टअटैक आया। इसके बाद उन्हें जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया और रविवार की संध्या इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
मृतक के परिजनों ने मनोज के मौत का जिम्मेवार जिला प्रशासन को ठहराया है। उनका मानना है कि इस तरह बिना मुआवजा दिए प्रसाशन सैकड़ो दुकानदारों की रोजी रोटी छीन रही है ऐसे कई लोग अपने परिवार के भरण पोषण को लेकर चिंतित है और इस तरह की घटना आगे भी हो सकती है
अस्पताल ने 13 हजार के लिए शव देने से किया इनकार……..
मनोज काफी गरीब परिवार से थे उनकी बीमारी का खर्च भी एक सामाजिक संस्था ओर स्थानिय लोगो की मदद से हो रही थी। जब उनके मौत की खबर चिकित्सको ने जब दी परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी।
परिजनों ने जब शव को मांगा तो शर्त रखी गयी कि पहले अस्पताल का 13 हजार बकाया बिल भरिये तब शव मिलेगा। शव को लगभग अस्पताल प्रबंधन ने एक घंटे तक परिजनों को नही दिया,
जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया।फिर सामाजिक संस्था के लोगो द्वारा गरीब परिवार का हवाला देते हुए काफी गुजारिश करने पर शव परिजनों को सौंपा गया।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com.watsaap9386192053