धनबाद, रेल पुलिस ने दून एक्सप्रेस से 141 कछुओं के साथ धरा तस्कर को
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
रेल पुलिस ने दून एक्सप्रेस से 141 कछुओं के साथ धरा तस्कर को।
धनबाद, आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी ने आज देहरादून से हावड़ा जाने वाली डॉन ट्रेन से एक व्यक्ति को 141 कछुए के साथ धर दबोचा है,
आपको बताते चलें कि देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस वे आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी ने ट्रेन के अंदर एक व्यक्ति को 141 कछुए के साथ गिरफ्तार किया है,
वही सारी कछुओं को धनबाद आर पी एफ़ में रखा गया है वही संबंध में बताया जा रहा है कि कछुए की तस्करी करने के लिए देहरादून से हावड़ा ले जाया जा रहा था गौरतलब है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।
पुलिस गिरफ्त में कछुवा तस्कर विश्वा विश्वास।
जब दून एक्सप्रेस धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची थी। इस दौरान सीएनटी जांच के क्रम में आरपीएफ जवानों ने संदेह के आधार पर तस्कर से पूछताछ की।
उसने बताया कि बोरे में मछलियां हैं, जिन्हें लेकर हावड़ा जा रहा है। जांच के क्रम में बोरे से कछुए बरामद किए गए
वहीँ कार्रवाई के दौरान आरपीएफ ने तस्कर विश्वा विश्वास को हिरासत में लिया है। आरोपित पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का रहनेवाला है।
इस एस्कॉर्ट पार्टी की टीम में निरगुन से आरक्षी धीरेंद्र आरक्षी मिंटू कुमार आरक्षी मुन्ना कुमार आरक्षी आसिफ अली खान आरक्षी नंद मिश्रा जी आदि शामिल थे
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053