धनबाद रेलवे स्टेशन में महिला ने लगाई फांसी, मची खलबली
1 min read
(धनबाद)
धनबाद रेलवे स्टेशन में महिला ने लगाई फांसी, मची खलबली…..!
धनबाद :धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर आज अहले सुबह खलबली मच गई. जब लोगों ने एक महिला को स्टेशन परिसर में फांसी पर लटके हुए देखा…..!
आपको बता दें कि महिला साड़ी के सहारे फांसी पर लटकी हुई थी. यह कह पाना अभी स्पष्ट नहीं है कि महिला ने खुदकुशी की है या मार कर टांगा गया है.घटना की सूचना पाकर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची..!
और शव को कब्जे में लेकर आगे की तफ्तीश में जुट गई है. महिला के पास से डेढ़ सौ रुपए में भरा पड़ा पर्स मिला है और कुछ फल भी पास से बरामद हुआ है……!
फिलहाल महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. पूरे मामले में पुलिस अभी कुछ भी स्पष्ट बता पाने में असमर्थ है और कहा है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर घटना कैसे घटी है….!