धनबाद रेलवे परिसर में चला रेलवे का बुलडोज़र:वर्षों पुरानी पक्के की दुकान तोड़े गए
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
धनबाद रेलवे परिसर में चला रेलवे का बुलडोज़र:वर्षों पुरानी पक्के की दुकान तोड़े गए…
NEWSTODAYधनबाद : रेलवे स्टेशन परिसर में वर्षों पुरानी दुकानों को रेल सुरक्षा बल के नेतृत्व में हटाया गया। रेलवे ने शनिवार को सुबह से ही स्टेशन परिसर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। जिसके तहत कई पक्के निर्माण वाले दुकान हटाए गएजबकि कुछ अस्थाई दुकान भी हटाए गए। अतिक्रमण हटाओ अभियान में सभी दुकानों को हटाए जाने के बाबत रेलवे अधिकारियों से पूछे जाने पर उन्होंने वरीय अधिकारियों का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से इनकार किया। जबकि परिसर में अवस्थित वर्षों पुरानी सैलून भी हटाया गया। सलून संचालक ने बताया कि रेलवे प्रबंधन का जो आदेश होगा उसे वह मानने के लिए बाध्य है।