धनबाद रेल हस्पताल के सीएमएस पर महिला डॉक्टर ने लगाई आरोप
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
धनबाद।
धनबाद रेल हस्पताल के सीएमएस पर महिला डॉक्टर ने लगाई आरोप….!
धनबाद। धनबाद रेल अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर ने अपने ही सीएमएस पर गंभीर आरोप लगाया है बताया जा रहा है की महिला डॉक्टर डॉ ए एन टोपनो रोज की तरह अस्पताल में मरीज को देख रही थी उसी दौरान महिला डॉक्टर को सीएमएस ने अपने कार्यालय बुलाया और फिर किस बात को लेकर विवाद हुआ जिसमे महिला डॉक्टर को सीएमएस ने आदिवासी कह कर प्रताड़ित किया जिसके बाद महिला ने धनबाद थाना में सीएमओ के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करै। वही सीएमओ पुरे मामले जब बात करने की कोशिस की तो सीएमओ साहब पहले तो भड़क गए और कैमरा हटाने लगे जो वीडियो में दिख रहे है।वही पुरे मामले पर महिला डॉक्टर का कहना है की सीएमएस का वेवहार करते है आज जब जाति को लेकर टिपणी की तो बुरा लगा फिर मेने धनबाद डीएसपी से मिलकर धनबाद थाना में शिकायत दर्ज कराई वही पुरे मामले पर डीएसपी लॉ इन ओडेर डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया की शिकायत मिली है जांच के बाद करवाई की जाएगी।