
धनबाद मे नदियों से हो रहा अवैध बालू खनन, पुलिस ने छापेमारी कर 12 वाहन किये जब्त
NEWSTODAYJ –धनबाद के बराकर नदी समेत अन्य नदियों में बालू का अवैध कारोबार चल रहा है. नदियों से अवैध बालू खनन और उठाव जारी है। खनन विभाग के लाख दावे के बावजूद बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई तो हो रही है. बीच-बीच में बालू लदे वाहन पकड़े जा रहे हैं. लेकिन ज्यादातर वाहन छूट जाते हैं। पुलिस ने बालू लद्दे 12 वाहन जब्त किए । 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई.
डीएमओ अजीत कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर अवैध बालू कारोबार से जुड़े 12 वाहनों को किया गया। 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी दल में डीएसपी मुख्यालय द्वितीय , सहायक खनन पदाधिकारी , टुंडी थाना प्रभारी शामिल थे। टुंडी थाना में 24 लोगो पर खनन पदाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इस कार्रवाई से बालू के अवैध कारोबारी दहशत में हैं। पुलिस-प्रशासन अगर चाह ले तो बालू के अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लग सकती है।
ये भी पढ़े…
मालगाड़ी से कटकर व्यक्ति की मौत… बरवाडीह प्रखंड खुरा का था निवासी मृतक