धनबाद.मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल द्वारा झारखंड के मुखिया रघुवर दास के नाम का रोड पर जेएमएम के लोगो ने बिरोध जताया है
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
धनबाद: के मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल द्वारा झारखंड के मुखिया रघुवर दास के नाम का रोड और चौक चौराहों का प्रस्ताव पारित होने के बाद जेएमएम के लोगो ने बिरोध जताया है।
साथ ही मेमको मोड़ स्थित शाहिद चौक मणीन्द्रनाथ मंडल की नाम से आवंटन करने की ज्ञापन उपायुक्त को सौपा…….
वही जेएमएम के देबू महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता सह प्रसिद्ध समाज सेवी शाहिद मणीन्द्रनाथ मंडल के नाम से प्रयेक वर्ष हमलोग मेंको पॉइन्ट पर उनकी जयंती एवं पुण्य तिथि पर श्रधांजलि सभा किया जाता रहा है।
उक्त स्थल की आवंटन हेतु झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी की ओर से उक्त स्थान को शहीद के नाम पर आवंटन करने के लिए लगातार हमलोग प्रयासरत रहै है लेकिन उसका आवंटन नही किया जा रहा।
ये चिंता का विषय है । साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बरवाड़ा रोड मेमको स्थित शाहिद मणीन्द्रनाथ मंडल के नाम से आवंटन करने की मांग की है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे:newstodayjharkhand.com watsaap9386192053