धनबाद में हुई आर्ट ऑफ लिविंग की श्री श्री संस्कार केन्द्र की स्थापना। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
धनबाद।
धनबाद में हुई आर्ट ऑफ लिविंग की श्री श्री संस्कार केन्द्र की स्थापना। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
धनबाद। धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी में आर्ट ऑफ लिविंग की श्री श्री संस्कार केन्द्र की स्थापना हुई। इसमें 6-10 वर्ष के बच्चो के लिए जीवन में अच्छे नेतृत्व के योग्य और सफल बनाने में सहयोग प्रदान करता है। विद्यालय के औपचारिक शिक्षा के साथ साथ एक मजबूत मूल्य पद्धति उनके भविष्य के लिए आधारशिला का काम करती है। बच्चो में मूल्यों का आत्मसात परिवार व समाज द्वारा होता है।
मूल्य व परमपराएं संयुक्त परिवार व्यवस्था में बड़ो द्वारा हम तक आसानी से पहुंच जाती थी। परन्तु आज एकल परिवार में, जहां माता – पिता दोनों ही काम पर जाते है। बच्चो को हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सीखने व अपनाने का अवसर नहीं मिल पाता। परिणास्वरूप वे हम से व अन्य बड़ो से दूर होने लगते है। उनका व्यवहार और दृष्टिकोण टीवी आदि से भी अत्यधिक प्रभावित हो रहा है। आज के तेजी से बदल रहे वातावरण में, श्री श्री संस्कार केंद्र बच्चो को अपने मूल्य से पुनः जोर कर उन्हें कल जे श्रेष्ठ मानव के रूप में विकसित करता है ।यही आज के माता पिता, समाज व हमारे देश की आवश्यकता है । इस आवश्यकता को समझते हुए बच्चो के सर्वागिण विकास के लिए मूल्य व परंपराए सीखने हेतु श्री श्री संकसर केन्द्र शुरू किए है। संस्था द्वारा प्रशिक्षित प्रतिबद्ध स्वयं सेवी शिक्षक व कोऑर्डिनेटर श्री श्री संस्कार केंद्रों को चलाते है। धनबाद में रंजीता प्रसाद इसकी प्रशिक्षिका है जिनके परिश्रम से आज धनबाद में यह आरंभ हुआ। प्रोग्राम का शुरुआत गुरु पूजा से हुआ। जिसे आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक मुकुर ठक्कर, सोनाली सिंह किए। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में अनुप्रिया गुप्ता, मयंक सिंह, मनमोहन चावड़ा, आलोक नाग, मुस्कान बजाज इत्यादि का योगदान रहा।