धनबाद में मौषम ने ली करवट मौषम हुआ सुहाना
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड में एक अंतराल के बाद गुरुवार शाम से तेज मानसूनी बारिश होनी की संभावना बन रही थी. सेटेलाइट से मिल रही तस्वीरों का विश्लेषण करने के बाद शुक्रवार को रांची मौसम केन्द्र ने शनिवार की शाम से अगले 72 घंटों तक राज्य के कई इलाकों में तेज हवा, वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम केन्द्र के निदेशक बी के मंडल ने बताया कि संथाल क्षेत्र में तेज बारिश के साथ धीरे-धीरे अगले तीन दिनों में राज्य के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है.
आपको बताते चलें कि ऐसा ही कुछ नजारा धनबाद में भी देखने को मिला अचानक मौसम ने करवट बदला और हल्की बूंदाबांदी के साथ ओले भी बरसे जिससे कि मौसम में गिरावट देखी गई वही इस हल्की बूंदाबांदी और ओलावृष्टि से ठंड बढ़ने की कयास लगाई जा रही है गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह से ही बादल में आंख मिचौली हो रही थी कभी धूप तो कभी छांव देखने को मिल रहा था और अचानक शुक्रवार की शाम मौसम ने अंगड़ाई लेते हुए हल्की बूंदाबांदी के साथ बर्फ के ओले भी गिरे।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstodayjharkhand@gmail.com