धनबाद में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव:एक बच्चा सहित दो व्यक्ति
1 min read
धनबाद में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव:एक बच्चा सहित दो व्यक्ति…
NEWSTODAYJ:धनबाद:एक बार फिर से 3 कोरोना पॉजिटिव मिले धनबाद जिले में इस बार एक 12 वर्षीय बच्चे के साथ दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित आप को बतादे कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या हुआ 480 वहीँ धनबाद जिले में लगातार देखा जा रहा है कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती दिख रही है।शुक्रवार को तीन नए कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है।यह तीनों कोरोना संक्रमित लोग बाहर से कुछ दिन पूर्व ही लौटे हैं।
सिविल सर्जन गोपाल दास ने * संक्रमित लोगों की पुष्टि.
ये भी पढ़े।
धनबाद से देवघर नहीं शिफ्ट होगा SBI ज़ोनल ऑफिस विरोध के बाद प्रबंधन बैकफुट पर SBI ….
आप को बतादे दोनों कोरेंटिन सेंटर में थे. एक एग्यारकुंड के पंचायत भवन में, दूसरा श्यामडीह कतरास. कोई कंटेनमेंट जोन नहीं बनेगा. दोनों को कोविड अस्पताल मे शिफ्ट करने की तैयारी।