
धनबाद में मिले 25 कोरोना पॉजिटिव में 8 बाघमारा से- सीआइएसएफ के 3 जवान भी कोरोना संक्रमित
NEWSTODAYJ धनबाद – धनबाद में फिर 25 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि के बाद कोरोना धमाका हो गया हैl इसके साथ ही झारखंड में अबतक कुल 97 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। ताजा मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1127 पर पहुंच गया हैl जिसमें धनबाद सबसे अधिक 25 मामले, सिमडेगा से 13 मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि धनबाद में सीआइएसएफ के 3 जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। धनबाद में आज मिले 25 कोरोना संक्रमितों में 8 बाघमारा के रहने वाले बताए गए हैं।
धनबाद जिले में आज 8 व्यक्तियों के अलावा 17 अन्य व्यक्तियों का भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है। अतः आज कुल 25 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है। आप सभी से पुनः अपील है कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा निर्गत निर्देशो का कड़ाई से पालन करें।
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) June 7, 2020
कोरोना मरीज मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। सुरक्षा संबंधी तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं। धनबाद में मिले कुल 25 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि उपायुक्त ने की है। आज 11 नए मामले लोहरदगा, 8 जमशेदपुर, 8 जामताड़ा, 6 रामगढ़, 4 गुमला, 3 हजारीबाग, 3 गढ़वा, 3 लातेहार, 2 रांची, 2 पश्चिम सिंहभूम और 2 कोरोना मरीज कोडरमा में मिले हैं। बोकारो और सरायकेला खरसावां में एक-एक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़े..
फाँसी लगा कर युवक ने. कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त:मौके पर पहुंची पुलिस जुटी जांच में