
न्यूज़ सुने
|
धनबाद में मिले नए कोरोना मरीज में निरसा थाने के अधिकारी भी शामिल-थाने से लेकर पुलिस लाइन में हडकंप
- जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 419
- अब तक 321 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं
NEWSTODAYJ– धनबाद के निरसा थाने के बड़े पुलिस पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैl आपको बतादें कि धनबाद जिले में कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं। जिसमे निरसा थाना के बड़े पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हैl निरसा थाना के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी को संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस लाइन में फिर हड़कंप है। पदाधिकारी पुलिस लाइन में रहते थे। बता दें कि इससे पहले एक दर्जन पुलिसकर्मी और पदाधिकारी संक्रमित हो चुके हैं।
ये भी पढ़े…
CORONA UPDATED : झारखंड राज्य में मिले 439 नये मरीज, 3 की मौत, जानें जिलों का हाल…
वहीं धनबाद शहर में नौ पॉजिटिव मरीज मिले। झरिया में छह और बाघमारा में एक संक्रमित मरीज पाए गए हैं। कुल 17 संक्रमितों में से 11 ने निजी जांच घरों में जांच कराई थी। बाकी रिपोर्ट पीएमसीएच के आरटी पीसीआर और ट्रू नेट के हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 419 हो गई। अब तक 321 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 90 है।