धनबाद में फिर लोगो का फूटा गुस्सा सड़क पर की गई आगजनी हस्पताल में हुई तोड़ फोड़
1 min read
यहाँ देखे विडियो।
(धनबाद)
धनबाद में फिर लोगो का फूटा गुस्सा सड़क पर की गई आगजनी हस्पताल में हुई तोड़ फोड़…..!
धनबाद:-/जिले में इलाज में लापरवाही के बाद अस्पतालों में तोड़फोड़ की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है ताजा घटनाक्रम में रविवार को जालान अस्पताल में सड़क दुर्घटना के बाद इलाजरत महिला की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।लोगों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की,एम्बुलेंस और निजी वाहनों के सीसे तोड़ डाले ,सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की एवं रोड जाम कर दिया।
लगभग 2 घंटे तक बरटांड़ इलाके में दहशत का माहौल कायम रहा। इससे पूर्व बरवाअड्डा-बरटांड़ मुख्य मार्ग पर हजारीबाग से धनबाद आ रही पम्मी बस ने गोल्फ ग्राउंड डोमपारा इलाके के बाइक सवार दम्पति को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कि पति-पत्नी ओर एक मासूम समेत एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को स्थानीय जलान हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान पार्वती देवी नामक महिला की मौत हो गयी।
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर तोड़फोड़ की वहीं सदर थाने के थानेदार नवीन कुमार राय ने बताया कि घटना के बाद महिला की मौत से लोगों में आक्रोश दिखा है लोगों ने तोड़फोड़ भी की है लेकिन फिलहाल स्थिति अंडर कंट्रोल है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM