धनबाद में फिर चली गोली जमीन कारोबारी बने निशाना मौके से पुलिस ने 4 खोखा किया बरामद
1 min read
(धनबाद)
धनबाद में फिर चली गोली जमीन कारोबारी बने निशाना मौके से पुलिस ने 4 खोखा किया बरामद।
धनबाद://सरायढेला थाना अंतर्गत बाबू वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्टील गेट के पास जमीन कारोबारी समीर मंडल को सरे शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी वही बता दें कि अज्ञात अपराधियों ने स्टील गेट स्थित कुंवर सिंह कॉलोनी के पास जमीन कारोबारी समीर मंडल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकले वही अस्पताल ले जाने के क्रम में जमीन कारोबारी की मौत हो गई गौरतलब है कि घटना की सूचना पाकर धनबाद के विधि व्यवस्था मुकेश कुमार और सरायढेला थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे घटनास्थल से पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखे बरामद की है
वहीं इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है वहीं पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है सूत्रों के अनुसार जमीन कारोबारी समीर मंडल एक महीना पहले ही यहा रहने आया था और किराये के मकान मे रह्ता था यहा रह कर जमीन का करोबार करता था अपने स्विफ्ट गाड़ी संख्या jh10 35 7001 पर सवार थे इतने में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई जिस क्रम में कारोबारी की मृत्यु हो गई।।NEWSTODAYJHARKHAND.COM