धनबाद में फिर चली गोली कॉग्रेस नेता वैभव सिन्हा पर पांच अपराधियों ने तबा तोड़ गोली चला दी
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे…..9386192053…..
धनबाद।
धनबाद में फिर चली गोली कॉग्रेस नेता वैभव सिन्हा पर पांच अपराधियों ने तबा तोड़ गोली चला दी……
धनबाद। में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं आए दिन गोलीबारी की घटना लगातार घट रही है।
अभी पिछले दिन गोन्दु डीओपी क्षेत्र में अपराधियों द्वारा बी के बी आउटसोर्सिंग के प्रबंधक रंजीत सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
वही आज कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा पर पांच अपराधियों ने तबा तोड़ गोली चला दी बहरहाल कांग्रेस नेता बाल-बाल बच गए।
मौके से पकड़े गए अपराधी।
क्या है मामला,,,,
आपको बताते चलें कि पांचों अपराधी धरदबोचा गए हैं बात जो भी हो इन दिनों धनबाद में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं।
लॉयन इन ऑडर की धज्जियां उड़ चुकी है जिले में तीन तीन पुलिस अधीक्षक रहने के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर गोली चला रहे हैं।
और हत्या कर रहे हैं इससे तो साफ पता चलता है पुलिस प्रशासन पर अपराध भारी पड़ रहा है।
और अपराधी जैसे मानो धनबाद पुलिस को एक के बाद एक गोली कांड कर ठेंगा दिखाने का काम कर रही है।
जैसे कि मानो कोई लॉयन ऑर्डर धनबाद में बचा ही नहीं बस पुलिस अपनी कामयाबी पर पीठ थपथपाना जानती है अगर पुलिस अपने आप पर आ जाए एक छोटी मोटी चोरी की घटना नहीं हो और यह बड़ी अपराध पर नकेल कसने के लिए सक्षम है।
मगर ना जाने धनबाद पुलिस किस विवशता में काम कर रही है धनबाद जिले में तीन-तीन पुलिस अधीक्षक होने के बावजूद।
इस तरह की वारदात पुलिस की कार्यशैली पर एक सवालिया निशान है
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053