धनबाद में पकड़ा गया हथियारों का जखीरा:एक पुलिस गिरफ्त में
1 min read
धनबाद में पकड़ा गया हथियारों का जखीरा:एक पुलिस गिरफ्त में…
NEWSTODAY: धनबाद:जीआरपी ने एक व्यक्ति को हथियारों के जखीरा के साथ गिरफ्तार किया है वही आपको बताते चलें कि धनबाद जीआरपी को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है वही धनबाद जीआरपी ने धनबाद स्टेशन पर एक व्यक्ति को हथियारों का जखीरा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति के पास बैग में 18 पिस्टल 36 मैगजीन बरामद किया है वही धनबाद जीआरपी द्वारा गिरफ्तार कि व्यक्ति का नाम श्याम कुमार गुप्ता बताया जा रहा है जिसको लेकर लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है गौरतलब है कि धनबाद रेलवे स्टेशन से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। वही ये सब एक बैग में रखकर बिहार के मुंगेर भेजे जा रहे थे गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस अधीक्षक प्रथम के नेतृत्व में पुलिस टीम को भेजकर धनबाद स्टेशन में औचक निरीक्षण कराया गया जिसमें संदेह के आधार पर गंगा दामोदर एक्सप्रेस की बोगी संख्या b1 के पास दो लड़का अपना बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़ा था जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका लड़कों ने बताया कि उस उसमें शराब हैपुलिस को शक हुआ और बैग को उठाया तो काफी भारी मिला तो पुलिस ने उसे जांच करना शुरू किया और पुलिस को जब पिस्टल दिखा तो उन्हो ने उक्त लोगो को पकड़ने का आदेश किया ।मगर भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा लेकिन एक युवक श्याम गुप्ता रीफ्यूजी कॉलोनी थाना कोतवाली जिला मुंगेर बिहार का रहने वाला को पुलिस ने धर दबोचा जब पुलिस ने बैग को खंगाला तो उसमें 18 देसी निर्मित 111 चक्र पिस्टल एवं पिस्टल का मैगजीन 36 एक नोकिया का मोबाइल सिम सहित एक काला रंग का बैग नगद राशि 1000 बरामद किया उक्त पकड़े हुए लड़के के पास से पैन कार्ड एवं आधार कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया वहीं रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार बसेरा प्रथम सहायक अवर निरीक्षक अरविंद सिंह सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र नाथ सिंह अवर निरीक्षक अजय कुमार हवलदार सुरेश यादव हवलदार मंटू तिग्गा एवं आरक्षी कुलदीप कुमार मुकुल से शामिल थे वहीं रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस टीम में जितने भी लोग शामिल थे उन को पुरस्कृत किया जाएगा और उनके आगे जो भी इस तरह का उपलब्धि हासिल करेंगे उन्हें भी भविष्य पुरस्कृत करेंगे।।