धनबाद में नरकंकाल मिलने से लोगो मे दहसत का माहौल जाने पूरी खबर
1 min read
देखे वीडियो…..!
(धनबाद)
धनबाद में नरकंकाल मिलने से लोगो मे दहसत का माहौल जाने पूरी खबर…..!
धनबाद: कोयलांचल के निरसा थाना क्षेत्र के पोद्दारडीह रानी तालाब के पास नरकंकाल मिला है. ग्रामीणों ने नरकंकाल साना गांव के दिलीप राय के होने की आशंका जताई है. नरकंकाल के पास बरामद शर्ट के आधार पर पहचान की जा रही है…….!
वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने नरकंकाल के पास बरामद शर्ट से पहचान की है. बीते सात दिसंबर से दिलीप राय लापता था. नरकंकाल मिलने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है
इधर, पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है…….!