धनबाद में कोंग्रेसियो का हल्ला बोल बैठे धरना पर
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,
(धनबाद)
धनबाद में कोंग्रेसियो का हल्ला बोल बैठे धरना पर,,,,,!
(धनबाद)–सीबीआई में मचे सियासी घमासान को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर हाथो में पार्टी का झंडा लेकर सीबीआई दफ्तर के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना में बैठ गए |
वहीं सीबीआई दफ्तर के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए वहीं कांग्रेस पूर्व मंत्री ओपी लाल, युथ कांग्रेस के अभिजीत राय, धनबाद जिला के अध्यक्ष बजेन्द्र सिंह के अलावा सेकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और……..!
आरोप लगाया कि राफेल मामले में सीबीआई ने कार्रवाई शुरू की तो प्रधानमंत्री घबरा गए.उन्हें डर था कि अगर सीबीआई जांच शुरू हो गई तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जिसे देखते हुए’ देश के प्रधानमंत्री ने रात के एक बजे सीबीआई के निदेशक को हटा दिया |
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के ख़बरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053