धनबाद में अब देना होगा केवल उपभोक्ताओं को मासिक सुल्क बढ़ा कर केवल ऑपरेटर संघ धनबाद
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,,,
(धनबाद)
धनबाद में अब देना होगा केवल उपभोक्ताओं को मासिक सुल्क बढ़ा कर केवल ऑपरेटर संघ धनबाद,,,,,,
धनबाद । सिटी, मंथन, डेन के केबल ऑपरेटर ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना देकर उपभोक्ताओं के मासिक शुल्क बढ़ाये जाने का विरोध किया।
एसोसिएशन अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि एमएसओ ने उन्हें बिना लिखित सूचना के शुल्क बढ़ाकर बोझ डाल दिया है जिसका असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि सिटी केबल उपभोक्ताओं का बॉक्स बन्द कर उन्हें ब्लैकमेल कर ज्यादा मासिक शुल्क वसूल रही है अन्य जिटीपीएल और दूसरे ऑपरेटर भी बढ़ा शुल्क की मांग कर रहे है, ट्राई का ऐसा कोई नियम नही है।
जिससे मनमानी रूप से पैसा बढ़ाया जाए। दीनानाथ सिंह ने कहा कि अगर हमारी मांगे नही मानी जायेगी तो आने वाले समय मे केबल ब्लैकआउट करके एमएसओ वालो को उनकी औकात दिखाने का काम केबल ओपरेटर करेंगे।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के ख़बरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053