(धनबाद): मंत्री सरयू राय ने किया सिटी सेंटर स्थित ऑर्थो सेंटर का उद्धघाटन
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
मंत्री सरयू राय ने किया सिटी सेंटर स्थित ऑर्थो सेंटर का उद्धघाटन ।
(धनबाद): झारखण्ड सरकार के खाद आपूर्ति मंत्री सरयू राय आज सिटी सेंटर स्थित सात्विक ऑर्थो सेंटर का उद्धघाटन किया वही।
इस आधुनिक तकनीक ऑर्थो सेंटर में घुटना का इलाज के लिए बनाया गया है ।
जो झारखण्ड भर का एक मात्र इस तरफ की आधुनिक तकनीक ऑर्थो सेंटर खुला है।
साथ इस आधुनिक तकनीक ऑर्थो सेंटर मिनिमम फी पर मरीजों का इलाज किया जायेगा इस अवसर पर झारखण्ड सरकार के मंत्री सरयू राय ने बताया की लोगो को अच्छा स्वास्थ लाभ मिले और आने वाले दिनों में इस आधुनिक तकनीक ऑर्थो सेंटर से मिले।
ये भी पड़े ।
धनबाद —सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है विभाग के सहकारिता विभाग के द्वारा धान की कम खरीदारी पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री ने कहा कि।
हमारा लक्ष्य 400000 मेट्रिक टन धान के खरीद का था बावजूद हम सवा दो लाख मेट्रिक टन भी धान नहीं खरीद पाए |
इतना ही नहीं जो किसान पिछले बार पैक्सों के माध्यम से अपने धान को बेचने का काम किए थे उन्हें भी अभी तक ठीक तरीके से भुगतान नहीं हो पाया है |
हमें अपने तरीकों में सुधार लाना होगा काम करने के तरीकों में सुधार लाना होगा ताकि किसानों को परेशानी ना हो |
मंत्री आज एक दिवसीय दौरे पर धनबाद आये हुए थें | मंत्री ने बरमसिया और गोविंदपुर में FCI के नवनिर्मित गोडाउन का उद्घाटन किया जबकि ग्राम स्वराज उज्वला योजना के तहत लाभुकों के बिच गैस सिलेंडर और चूल्हे का वितरण भी किया |
PDS की दुकानों में अभी नहीं मिलेगा राशन नमक हम आयोडीन आयरन जिंक का मिश्रण कर लोगों को देंगे नमक |
इतना ही नहीं सूबे में में जन वितरण प्रणाली के तहत दिए जाने वाले नमक की राशन की दुकानों से गायब होने के सवाल पर कहा कि विभाग अभी तय नहीं कर पा रहा है कि नमक का सप्लाई कैसे करें |
क्योंकि पहले आयोडीनयुक्त नमक दिया जाता था बाद में उसने आयरन दिया जाने लगा फिर उसमें आयरन सल्फेट दिया जाने लगा और उसमें जिंक देने की बात कही जा रही है तो जब तक स्पष्ट नहीं हो जाता कि किस तरह की क्वालिटी की आम जनता की दी जानी है तब तक यह परेशानी यथावत बनी रहेगी |
जित पर प्रत्यासियों को दी बधाई कहा वोटरों का सम्मान बनाये रखें जितने वाले प्रत्यासी ।
वहीं स्थानीय निकायों चुनाओ में भाजपा की जीत पर जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि शहरी मतदाताओं का रुझान अभी भी भाजपा की तरफ बरकरार है हमें भाजपा को वोट देने वाले वोटरों की मान सम्मान की रक्षा करनी होगी |
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे, Newstodayjharkhand.com watsaap9386192053