धनबाद: बैंक मोड़ छेत्र AC मार्केट के एक घर मे लाखो की चोरी
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
धनबाद: बीती रात चोरों ने राजूभाई भाटिया के घर घुसकर लाखों रुपए मूल्य के कीमती सामानों की चोरी कर फरार हो गए।
भुक्तभोगी बैंक मोड मोड थाने में इसकी लिखित शिकायत सुबह दी है बताया जा रहा है कि शुक्रवार करीब 7:30 बजे भाटिया घर बंद करके शक्ति नर्सिंग होम चले गए थे नर्सिंग होम में इलाज और अपने मित्र के भाई को देखने गए थे रात करीब 10:45 बजे राजू भाई भाटिया भाटिया जब अपने घर पहुंचे तो।
यहां का नजारा देख दंग रह गए घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा था अंदर जाने पर उन्होंने घर का सामान बिखरा पाया चोरों ने उनके घर में रखे।
अलमारी को तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान ले भागे थे भुक्तभोगी के अनुसार उनके परिवार के बाकी लोग भी बाहर गए हुए थे भाटिया बैंक मोड AC मार्केट के पीछे दो मंजिले में रहते हैं चीजों का आंकलन नहीं कर पाए हैं उनकी पत्नी के आने के बाद ही चोरी कीतने तक हुआ है कीलयर हो पायेगा