(धनबाद): बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने आज जिला प्रसाशन के खिलाफ खोला मोर्चा
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
धनबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने आज जिला प्रसाशन के खिलाफ आज तीसरा दिन भी मोर्चा खोल दिया है |
धनबाद बार एसोसिएशन के समर्थन में राज्य के सभी जिले से आए अधिवक्ता इस आंदोलन में कंधे से कंधे मिला कर समर्थन में खड़े है।
आज धनबाद बार एसोसिएशन के हजारो की संख्या में अधिवक्ता रोड मार्च के माध्यम से डीसी कार्यालय और एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना बिरोध जताया साथ ही जिला प्रसाशन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
पुलिस अधिकारियो ने जिस तरह से अधिवक्ता को पकड़ने के लिए तत्परता दिखाई ये कही से भी न्याय सांगत नहीं है।
पुलिस दरवाजा तोड़ने की योजना बनाई और । घटनास्थल पर गैस कटर मंगाया कर गैस कटर से दयवाजा को कटा गया।
और अधिवक्ता अश्विनी कुमार को गिरफ्तार किया।
वही इस मामले को लेकर एक ओर जहाँ धनबाद जिला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने धनबाद एसएसपी से मुलाकात कर आरोपी वकील पर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की तो वही दूसरे और धनबाद कोर्ट बार एसोशिएशन के अधिवक्ताओ ने अधिवक्ता को एक सोची समझी साजिस के तहत फसाए जाने का साजिस बताया है गया है।
साथ ही अधिवक्ताओ ने कहा की आज से हमलोग एलान करते है की धनबाद के कोई भी अधिवक्ता जिला चेंबर और मारवाड़ी समुदाय के लोगो का मुकदमा नहीं लड़ेंगे।
वही जमशेद पुर से आए अधिवक्ता अनिल कुमार तिवारी ने कहा की हम जमशेद पुर के अधिवक्ता इनके साथ है और जरुरत पड़ी तो पुरे कोल्हान के अधिवक्ता अपने काम को बंद करेंगे और इस आंदोलन में इनका साथ देंगे |